A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

*खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों कार्रवाई निरंतर जारी* *मिलावटी खाद्य सामग्री तैयार करने पर डेयरी को किया सील* *रजिस्ट्रेशन निलंबन की कार्रवाई प्रस्तावित* कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन भिण्ड के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर कार्रवाई निरंतर जारी है। आज ग्राम लखनपुरा पोस्ट जारी थाना देहात स्थित केशव सिंह डेयरी पर छापामार कार्रवाई कर रिफाइंड, पॉमोलिन ऑयल से मावा का निर्माण होता पाया गया। डेयरी संचालक केशव सिंह से मावा, घी, रिफाइंड, पॉमोलिन ऑयल के नमूने जांच हेतु लिए गए। साथ ही खाद्य सामग्री की जप्त की गई। जिसमें मौके पर 25 किलो मावा, 1 टीन घी (10 किलो), रिफाइंड पॉमोलिन ऑयल 12 किलो जप्त किया गया। डेयरी का खाद्य रजिस्ट्रेशन निलंबन की कार्रवाई प्रस्तावित कर डेयरी को सील किया गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अवनीश गुप्ता, कु. रेखा सोनी, श्रीमती रीना बंसल उपस्थित रहीं।

*खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों कार्रवाई निरंतर जारी*

*मिलावटी खाद्य सामग्री तैयार करने पर डेयरी को किया सील*

*रजिस्ट्रेशन निलंबन की कार्रवाई प्रस्तावित*

कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन भिण्ड के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर कार्रवाई निरंतर जारी है। आज ग्राम लखनपुरा पोस्ट जारी थाना देहात स्थित केशव सिंह डेयरी पर छापामार कार्रवाई कर रिफाइंड, पॉमोलिन ऑयल से मावा का निर्माण होता पाया गया। डेयरी संचालक केशव सिंह से मावा, घी, रिफाइंड, पॉमोलिन ऑयल के नमूने जांच हेतु लिए गए। साथ ही खाद्य सामग्री की जप्त की गई। जिसमें मौके पर 25 किलो मावा, 1 टीन घी (10 किलो), रिफाइंड पॉमोलिन ऑयल 12 किलो जप्त किया गया।
डेयरी का खाद्य रजिस्ट्रेशन निलंबन की कार्रवाई प्रस्तावित कर डेयरी को सील किया गया।
इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अवनीश गुप्ता, कु. रेखा सोनी, श्रीमती रीना बंसल उपस्थित रहीं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!