
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया ज़िला अस्पताल का औचक निरीक्षण
*मरीजों से बातचीत कर मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायज़ा
चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के दिये निर्देश
संवाददाता : कोजराज परिहार/जैसलमेर
जैसलमेर 02 अप्रंेल। अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया ने मंगलवार को श्रीजवाहिर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने ओपीडी, आईसीयू, वृद्धजन वार्ड, महिला वार्ड, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य वार्ड, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई, मेडिकल वार्ड, ट्रोमा सेन्टर, का निरीक्षण किया एवं वहां मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधा का जायजा लिया।
उन्होंने वार्डो में भर्ती मरीजों को दी जा रही निःशुल्क चिकित्सा सुविधाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना एवं चिकित्सकीय सेवाओं के बारे में फीडबैक लिया। वहीं अतिरिक्त ज़िला कलक्टर ने अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली निशुल्क दवाइयों एवं जांचों के बारे में भी जानकारी ली।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछी एवं उनका मिल रही निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं का फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था उचित नहीं पाए जाने पर सफाई ठेकेदार को मौके पर बुला कर अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था नियमित रुप से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोकपाल सिंह भाटी को निर्देश दिये कि वे वार्डो में की जाने वाली सफाई व्यवस्था की मॉनेटरिंग के लिए पेरामेडिकल स्टाफ लगाए। उन्होंने सफाई ठेकेदार को सख्त हिदायत दी कि वे सफाई व्यवस्था में सुधार कर दें।
उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण केन्द्र एवं ओपीडी का भी अवलोकन किया एवं चिकित्सकों द्वारा मरीजों को की जा रही परामर्श जांच को भी देखा। उन्होंनंे प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को गर्मी को ध्यान में रखते हुए मरीजों एवं उनके साथ आने वाले परीजनों के लिए चिकित्सालय में लगाए गए वाटर कूलर को भी चालु करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया एवं बायोमेट्रिक से की जा रही उपस्थिति की भी जानकारी ली।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोकपालसिंह भाटी ने चिकित्सालय में मरीजों को दी जा रही निःशुल्क चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्था के लिए गार्डो की संख्या बढ़ाने की बात कही।
–000–