A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेआजमगढ़उत्तर प्रदेशटेक्नोलॉजीमाऊ

साइबर सेल द्वारा खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद कर फोन स्वामियों को दिया गया

कुल 71 फोन को किया गया बरामद

गायब/खोए हुए मोबाइलफोन पाकर लोगों के खिले चेहरे, साइबर सेल द्वारा 71 मोबाइलफोन (लगभग 12 लाख रूपये कीमती) को बरामद कर फोन स्वामियों को किया गया सुपुर्द-

पुलिस अधीक्षक मऊ  के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के तथा क्षेत्राधिकारी अपराध के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस लाइन परिसर में स्थित साइबर क्राइम थाना द्वारा लगातार प्रयास करते हुए जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से प्राप्त मोबाइल फोन गुमशुदगी के प्रार्थनापत्रों का निस्तारण करते हुए कुल 12 लाख रूपये कीमती 71 अदद मोबाइलफोन को बरामद किया गया।

 

 

Related Articles

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक मऊ के समक्ष जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गायब/खोए हुए मोबाइल फोन के सम्बन्ध में प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए थे जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गायब हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु गम्भीरतापूर्वक प्रयास करने हेतु साइबर क्राइम थाना को निर्देशित किया गया था। इस क्रम में साइबर क्राइम थाना द्वारा लगातार गम्भीरतापूर्वक प्रयास करते हुए उक्त गायब/खोए हुए 71 अदद मोबाइलफोन को बरामद किया गया था जिसको आज दिनांक 13.04.2024 को पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में पुलिस लाइन परिसर में मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया।

इस क्रम में थाना कोतवाली अन्तर्गत 13 मोबाइलफोन, थाना सरायलखंसी अन्तर्गत 19 मोबाइलफोन, थाना दक्षिणटोला अन्तर्गत 04 मोबाइलफोन, थाना घोसी अन्तर्गत 07 मोबाइलफोन, थाना कोपागंज अन्तर्गत 04 मोबाइलफोन, थाना दोहरीघाट अन्तर्गत 02 मोबाइलफोन, थाना मधुबन अन्तर्गत 04 मोबाइलफोन, थाना रामपुर अन्तर्गत 01 मोबाइलफोन, थाना हलधरपुर अन्तर्गत 05 मोबाइलफोन, थाना मुहम्मदाबाद अन्तर्गत 03 मोबाइलफोन, तथा थाना रानीपुर अन्तर्गत 09 मोबाइलफोन मोबाइल स्वामियों को उनके गायब/खोए हुए फोन सुपुर्द किये गये।

 

मोबाइल फोन गायब होने पर तत्काल क्या करेः-

किसी का मोबाइल कही खो जाता है या गायब हो जाता है तो तुरन्त अपने ऑपरेटर से बात कर गायब हुई मोबाइल के सिम कार्ड को ब्लाक कर नया सिम प्राप्त कर लें। चोरी या खोए हुए मोबाइल फोन का आजकल अपराध में प्रयोग किया जा रहा है जैसे किसी को धमकी देना, या सिम बैक से लिंक है तो आपके साथ फाइनेंन्सियल फ्राड होने की सम्भावना काफी हद तक बढ जाती है या आपकी सिम सोशल मीडिया से लिंक है तो उसको हैक कर सोशल मीडिया भी दुरूपयोग किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में आप यूपी कॉप एप पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते है या आप अपने जनपद सम्बन्धित थाने पर सम्पर्क कर सकते है।

  • आप भारत सरकार के सी ई आइ आर पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है जिससे आप के आईएमईआई नम्बर को ब्लाक कर दिया जाता है और आपके मोबाइल फोन को ट्रैकिंग पर लगा दिया जाता है। उक्त पोर्टल का लिंक https://www.ceir.gov.in है।

 

बरामदकर्ता साइबर क्राइम थाना टीम-

1. उ0नि0 सुनील मलिक,

2. मु0आ0 शैलेन्द्र कुमार कन्नौजिया

3. आरक्षी शशीकान्त मणि त्रिपाठी,

4. आरक्षी अनूप यादव,

5. आरक्षी प्रभात कुशवाहा,

6. महिला आरक्षी वन्दना पाण्डेय

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!