A2Z सभी खबर सभी जिले की

भाजपा जिलाध्यक्ष के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्त दूत टीम के साथ मानव सेवा कार्य की शुरुआत

नर सेवा ही नारायण सेवा...कैलाश विजयवर्गीय

 

रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर। जिला धार।। भारतीय जनता पार्टी धार ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार ने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्त दूत टीम के साथ एक संकल्प लिया था, जो अब एक वास्तविकता बन चुका है। आज बुधवार को इंदौर के युनिक हॉस्पिटल में 12 बच्चों को लेकर पहुंचे, जिन्हें जन्म से फूट की बीमारी (clubfoot) है और जिनके पैर टेड़े होते हैं।

Related Articles

इन बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन अब किया जाएगा, ताकि वे भी सामान्य बच्चों की तरह चल सकें, खेल सकें, और जीवन को पूर्ण रूप से जी सकें। इंदौर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. प्रमोद, पी.नीमा ने पूर्ण रूप से आश्वासन दिया है कि जल्द ही ये बच्चे स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी पाएंगे।


इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धार जिला प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और कलकत्ता के संगठन मंत्री, विश्व हिंदू परिषद सोहन सोलंकी का समर्थन, मार्गदर्शन आशीर्वाद मिला। उन्हीं के मार्गदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार ने अपने जन्मदिन पर पुनीत मानव सेवा का कार्य किया।


उल्लेखनीय है कि भाजपा जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार के जन्मदिन के शुभ अवसर पर निशुल्क बाल विकलांगता निवारण ऑपरेशन शिविर आरोग्य भारतीय जिला कुक्षी एवं रक्त दूत टीम पश्चिम निमाड़ के सहयोग से आयोजित किया गया। इस यात्रा में सहभागी सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय है। सभी इन बच्चों के जीवन में एक नई रोशनी लाने का प्रयास कर रहे हैं। निश्चित ही अनुकरणीय पहल है।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा होती है। भारतीय जनता पार्टी, धार ग्रामीण के जिलाध्यक्ष श्री चंचल पाटीदार जी ने इस भाव को जीवन में उतारकर अनुकरणीय कार्य किया है।

अपने जन्मदिवस को उन्होंने उत्सव नहीं, बल्कि सेवा संकल्प का दिवस बनाया और सेरेब्रल पाल्सी बाल विकलांगता निवारण शिविर का आयोजन कर बच्चों के उपचार का बीड़ा उठाया। आज जब 12 बच्चे कुक्षी से इंदौर के यूनिक हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां जाकर मैंने चिकित्सकों से उनकी कुशलक्षेम जानी और परिजनों को साहस बंधाया।

निश्चित ही चंचल जी का ‘क्लब फुट मुक्त हो, धार हमारा’ अभियान समाज में सेवा और संवेदना का प्रशसंनीय प्रयास है।

Back to top button
error: Content is protected !!