कटनी। जिले में जिस तेजी से नशे का कारोबार बढ़ा है उसमें एक वजह नशे के कारोबार में महिलाओं का शामिल होना माना जा सकता है। खासकर की स्मैक, गांजा और शराब के अवैध व्यापार में बीते कुछ समय से पुलिस द्वारा जो भी कार्यवाही की गई उसमें सर्वाधिक मामलों में महिलाएं मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए पकड़ी गई। स्मैक के कारोबार में तो ज्यादातर महिलाएं ही पकड़ी गई। कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर खिरहनी क्षेत्र में स्मैक बेचने की फिराक में घूमते हुए एक महिला को रंगे हाथों की गिरफ्तार किया। महिला को गिरफ्तार करने के बाद कोतवाली पुलिस स्मैक तस्करी व विक्रय से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में साक्ष्य एकत्र करने में जुटी हुई है। कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली एवं चौकी प्रभारी खिरहनी फाटक के नेतृत्व में टीम द्वारा लोकसभा चुनाव एवं आगामी त्योहार के मद्दे नजर निरंतर क्षेत्र में भ्रमण कर अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर चौकी खिरहनी फाटक क्षेत्र अंतर्गत बैंकटवार्ड में 02 अप्रैल को एक महिला पूजा निषाद पति लब्बू उर्फ गजाधर निषाद उम्र 27 साल निवासी बैंकटवार्ड थाना कोतवाली जिला कटनी को स्मैक बेचने की फिराक में घूमते हुए पकड़ा गया। पकड़ी गई महिला के कब्जे से 4 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती 40 हजार की जप्त कर उसके खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीकृत किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी उनि कुलदीप सिंह, प्र आर सुधीर मिश्रा, प्र आर सुनील सिंह, आर विवेक मिश्रा, आर प्रवीण सिंह, आरक्षक आशीष सोनी एवं एन आर एस निधि चौरसिया और राजेंद्र चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।