
दुर्घटना में महिला समेत दो चुटहिल, रेफर
लालगंज, प्रतापगढ़। अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला समेत दो गंभीर रूप से चुटहिल हो गये। शुक्रवार को दोपहर तीन बजे लालगंज कोतवाली के इटैला निवासी भरतलाल की पत्नी सीता देवी 60 अपने भतीजे फूलचंद्र 35 सरोज पुत्र जगदेव अंतू थाना के किठावर बाजार से घर वापस आ रही थी। पहाड़पुर रोड पर लीलापुर थानान्तर्गत इटौरी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार फूलचंद्र को टक्कर मार दिया। दुर्घटना में सीता देवी व फूलचंद्र चुटहिल हो गये। आननफानन में लोगों ने घायलों को लालगंज ट्रामा सेण्टर पहुंचवाया। प्रारंभिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।