A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

सिद्धार्थनगर मे1857 क्रांति की प्रथम नायिका मंडला की महारानी अवंतीबाई लोधी जी का बलिदान दिवस मनाया गया

आज 20 मार्च 2024 दिन बुधवार को सबका दल यूनाईटेड के तत्वाधान में 1857 क्रांति की प्रथम नायिका मंडला की महारानी अवंतीबाई लोधी जी का 166 वा बलिदान दिवस मनाया गया |और महारानी जी के शौर्यगाथा पर सभी वस्ताको द्वारा बारी बारी से प्रकाश डाला गया इस कार्यक्रम मे बतौर मुख्यातिथि पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री परशुराम लोधी जी रहें तथा वशिष्ठ अतिथि के रुप में श्री रामनरेश लोधी जी (प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा) रहें मुख्य अतिथि श्री परशुराम लोधी जी ने कहा की जब तक भारत के सभी लोग अपने महापुरुषों के नक्से कदम पर नहीं चलने का काम करेंगे तब तक भारत विश्वगुरु नहीं बन सकता है
श्री लोधी जी ने साथ साथ वर्तमान भाजपा सरकार अवंतीबाई लोधी जी का अपमान करने का काम कर रही है मुख्य अतिथि ने तिर्वा के इंदरगढ़ की घटना की जिक्र करते हुए कहा की भाजपा ने घमंडी सांसद सुब्रत पाठक के कृत्य निंदा की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राम नरेश लोधी जी ने पार्टी के नीतियों का चर्चा किया इस कार्यक्रम को सोनू कुमार लोधी सुनील लोधी राम सिंह राणा इंद्रजीत लोधी रामअचल लोधी जी आदि ने संबोधित किया

  1. अमरेंद्र सिंह लोधी का रिपोर्ट 9594152412

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!