
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के नेतृत्व में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अवैध शराब की बिक्री/परिवहन/निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.03.2024 को थाना कोतवाली पडरौना पुलिस टीम द्वारा सिघापट्टी मुसहरटोली हरिजन बस्ती में दबिश देकर लगभग 02 कुन्तल लहन को नष्ट करते हुए दो जरिकेन मे 30 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया एवं दो महिलाएं व एक पुरूष को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-164/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*पंजीकृत अभियोगः-*
164/2024 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1. जीयन प्रसाद पुत्र बृक्षा प्रसाद साकिन मुहसपट्टी सिघांपट्टी थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
2. दो महिलाएं
*विवरण बरामदगीः-*
1. 30 लीटर अवैध कच्ची शराब
2. लगभग 02 कुन्तल लहन नष्ट
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
01. प्र0नि0 सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर ।
02. उ0नि0 गौरव कुमार वर्मा चौकी प्रभारी बांसी थाना कोतवाली प़डरौना जनपद कुशीनगर ।
03. म0उ0नि0 चन्दा यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर ।
04. हे0का0 अखिलेश कुमार सिंह थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
05. हे0का0 देवेन्द्र यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
06. हे0का0 सुनील सिंह थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
07. का0 विपिन कुमार थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
08. का0 चन्द्रप्रकाश मिश्र थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
09. म0का0 ममता थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर