
बस्ती – कप्तानगंज चौराहे पर भीषण हादसा टला ट्रक और बाइक में भिड़ंत अरुन कुमार सहित अन्य बाइक सवार बाल बाल बचे तथा महिला को लगी हाथ व सिर में चोट। बस्ती के तरफ से आ रहे ट्रक कप्तानगंज चौराहे पर ट्रक और बस के बीच में मोटरसाइकिल आ जाने से बड़ा हादसा टल गया है मोटरसाइकिल चालक अरुन कुमार (निवासी हरैया) अपने परिवार के कुछ सदस्य को लेकर घर की तरफ जा रहे थे। अचानक उनके साथ यह हादसा होने से टल गया फिलहाल उनके साथ जा रही महिला के हाथ पैर और सिर में कुछ चोट लगी हुई है महिला को नजदीकी कप्तानगंज स्वास्थ्य केंद में भर्ती कराया गया और कप्तानगंज पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। रिपोर्टर बलराम निषाद अखंड भारत न्यूज़ बस्ती
