
श्रीमान जी सादर अवगत करानाकि 16-6-2024 को समय करीब 7.00 बजे सूचना मिली की लंका मैदान पर एक व्यक्ति जो टक डाईवर है टक के अन्दर हीट वेज के कारण अचेत अवस्था में पड़ा है इस सूचना पर मैं उ, नि, में हमराह मोके पर पहुंचा तो उस व्यक्ति का नाम अवनीश सिंह पुत्र मनवीर सिंह गांव नगला परम थाना वेवर मैनपुरी तथा टक NO NL 01N4025का डाईवर है तत्काल अचेत व्यति को एलबीएस अस्पताल प्राथमिक उपचार हेतु लाया गया जहां डाक्टरों व्दारा अचेत व्यति को मृत घोषित कर दिया गया बाड़ी को मर्चनी हाउस में रखवाया गया है।। थानाध्यक्ष। रामनगर बनारस मोबाइल नम्बर 9454404396