
चोरी की मोटरसाइकिल संग धराया युवक मुकदमा दर्ज गया जेल
लीलापुर-प्रतापगढ़। फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की मोटरसाइकिल संग धराया युवक मुकदमा दर्ज अमेठी जनपद में लिखा गया है बरामद मोटरसाइकिल के चोरी होने का मुकदमा।पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डा. अनिल कुमार के निर्देशन में आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चार जुलाई को समय 16.45 बजे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, प्रतापगढ़ श्री दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिवनारायण वैश्य के कुशल पर्वेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली देहात के विनीत कुमार उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 सूर्यप्रताप सिंह मय हमराह, उ0नि0 अखलेश प्रताप, हे0का0 अमानत अंसारी, का0 मनीष पाण्डेय, का0 राजेश कुमार द्वारा देखभाल संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान, थाना क्षेत्रान्तर्गत सुखपाल नगर तिराहे के पास अभियुक्त, विकास कुमार पुत्र लालता प्रसाद निवासी पांचो सिद्ध बनवीर काछ थाना कोतवाली देहात, जनपद प्रतापगढ़ को (फर्जी नंबर प्लेट) चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि यह मोटर साइकिल चोरी की है, हम फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहे थे, पकडे जाने के डर से भाग रहा था ।
अभियुक्त विकास कुमार उपरोक्त के कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद किया गया, उपरोक्त बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली देहात में मु0अ0सं0 230/2024 धारा 317(2), 318(4), 336(2) BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।बता दें कि बरामद मोटर साइकिल की चोरी होने के संबंध में जनपद अमेठी के थाना संग्रामपुर में मु0अ0सं0 107/2023 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत था । इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष विनीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया घटना के संबंध में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया और जेल भेजा जा रहा है।