
*◆PRESS NOTE DATE 04.04.2024 PS KOLGAWAN*
*◆हत्या का आरोपी जीजा गिरफ्तार, भेजा गया जेल*
*◆पति पत्नी के आपसी विवाद मे साले के हस्तक्षेप से नाराज होकर दिया था घटना को अंजाम*
*◆श्री आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री शिवेश सिंह अपुअ सतना, श्री महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी*
*◆घटना विवरण*- दिनांक 01.04.2024 को मजरूब वृंदावन कुशवाहा पिता रामविश्वाश कुशवाहा 36 वर्ष निवासी ग्राम अमिलिया थाना नागौद सतना की एम.एल.सी. तहरीर जाँच में पाया कि दिनांक 27/03/2024 को भाई दूज का त्यौहार होने से सोभा कुशवाहा, रुपा कुशवाहा और वृंन्दावन कुशवाहा सुबह मोटर सायकल से ग्राम अतरबेदिया थाना नागौद जिला सतना गए थे जहाँ से शाम 07.30 बजे आदर्श नगर टिकुरिया टोला वापस आए तो वृन्दावन कुशवाहा अपने कमरे चला गया व रुपा कुशवाहा अपने घर जाने लगी तभी टिकरिया वाले कोल के घर के सामने रोड मे रुपा कुशवाहा का पति राजू कुशवाहा पति पत्नी के आपसी विवाद को लेकर उसे डण्डा से मारपीट करने लगा जिसे देखकर मृतक वृन्दावन कुशवाहा बीच बचाव करने आया तभी राजू कुशवाहा रुपा को छोडकर वृंदावन कुशवाहा के साथ मारपीट करते हुए वृन्दावन के सीने व पेट में चार पांच बार चाकू से प्रहार कर चोट पहुँचाया उसके बाद आरोपी राजू मौके से भाग गया, आहत को उसकी पत्नी सोभा कुशवाहा एवं बहन रुपा कुशवाहा रात में ही सतना इलाज हेतु लेकर गए थे उसके बाद जबलपुर ले जाकर भर्ती कराये थे जहाँ पर इलाज के दौरान दिनांक 30.03.2024 के प्रात: 04.15 बजे आहत की मृत्यु हो गई है। जाँच दौरान मृतक वृन्दावन कुशवाहा की पी.एम. रिपोर्ट मेडिकल कालेज जबलपुर से प्राप्त की गई जिसमे डाक्टर साहब द्वारा मृत्यु का कारण छाती व अंदरुनी हिस्सों में धारदार हथियार से कई घाव होने के कारण होना लेख किया गया है। सम्पूर्ण जाँच से आरोपी राजू कुशवाहा निवासी आदर्शनगर टिकुरिया टोला थाना कोलगंवा सतना के व्दारा वृन्दावन कुशवाहा को जान करने की नियत से सीने व पेट मे धारदार हथियार से चार पाँच बार चोट पहुँचाकर हत्या करना पाया जाने से अपराध क्रमांक 496/24 धारा 302 ताहि का पंजीबद्ध कर आरोपी की पता तलाश हेतु थाना प्रभारी द्वारा थाना स्तर पर एक टीम गठित कर लगाया गया आरोपी वक्त घटना दिनांक से सकूनत से फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार संभावित स्थानों पर दविश दी जा रही थी जिसकी दिनांक 17.04.2024 को टिकुरिया टोला में होने की मुखबिर सूचना पर दविश देकर गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त धारदार कैंची बरामद की जाकर आरोपी को पेश न्यायालय किया गया जहां से आरोपी के जेल भेज दिया गया है ।
*◆नाम पता गिरफ्तार आरोपी*- राजू कुशवाहा पिता मोहनलाल कुशवाहा 30 वर्ष निवासी आदर्शनगर, टिकुरिया टोला थाना कोलगवां जिला सतना
*◆सराहनीय भूमिका* – हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, उनि राजकुमार मिश्रा, प्रआर. बृजेश सिंह, वाजिद खान, आर. शिवम तिवारी, उपेश पाठक एवं सायबर सेल प्रभारी उनि अजीत सिंह, सउनि दीपेश की सराहनीय भूमिका रही है ।