
आज दिनांक 15 फरवरी को अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत- उमरपुर में हुई, सड़क हादसे में असामयिक मृत्यु के गमगीन परिवारोंं से मिलने क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री राम अचल राजभर जी पहुंचे। विधायक जी ने शोकाकुल परिवारो को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में समाज उनके साथ है। विधायक जी ने पीड़ित परिवारों को स्वेच्छानुदान के रुप में आर्थिक सहायता प्रदान किए एवं आगामी दिनों में भी हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया, ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति हेतु प्रार्थना की, साथ में उपस्थित लोगों से सस्नेह आत्मीय भेंट भी किया। 😭🤝🤝🙏🙏💐💐