
जौनपुर।सुईथाकलां विकासखण्ड स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर में तैनात डा.आलोक सिंह पालीवाल के नाना के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।आजमगढ़ जनपद के मार्टिनगंज क्षेत्र के गोसड़ी गांव के पूर्व प्रधान ठा.इन्द्रप्रताप सिंह का 80 वर्ष की अवस्था में रविवार को हृदय गति रूकने से निधन हो गया।उनके निधन की सूचना लगते हीं लोग शोकाकुल हो उठे।पत्रकार सहित स्थानीय प्रबुद्ध लोगों का पारिवारिक लगाव और आत्मीय संबंध होने से लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया तथा दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई ।