A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशदेश

*तेजगंज में मतदान के दौरान ईवीएम बदलने की अफवाह पर हुए पथराव मामले में 49 सपा समर्थकों पर मुकदमा पंजीकृत

रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा 

जिला मैनपुरी 

 

*तेजगंज में मतदान के दौरान ईवीएम बदलने की अफवाह पर हुए पथराव मामले में 49 सपा समर्थकों पर मुकदमा पंजीकृत*

Related Articles

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में 7 मई को मतदान के दौरान ईवीएम बदलने की अफवाह पर बबाल हुआ था। जिसके जबरदस्त पथराव शुरू हो गया था जिसमे दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।इस मामले में मैनपुरी पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बेवर तेजगंज की पोलिंग बूथ पर हुए विवाद के मामले में 49 सपा समर्थकों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एस पी के आदेश पर थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर जानलेवा हमले, उल्लंघन, तोड़फोड़, मतदान देने से रोकना आदि धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत किया है। थाने पर दर्ज रिपोर्ट में स्वदेश चौहान पुत्र हरि गोपाल सिंह निवासी तेजगंज ने बताया कि वह 7 मई को अपने गांव में स्थित बूथ संख्या 176 तेजगंज पर वोट डालने गए थे जहां सपा प्रत्याशी डिंपल के बूथ एजेंट आराम सिंह पुत्र डमरू लाल व उनके अन्य साथी सपा कार्यकर्ताओं सोनू यादव पुत्र जय सिंह, ब्रह्मानंद पुत्र छक्कू सिंह, आकाश पुत्र जिनेंद्र, पुष्पेंद्र पुत्र प्रताप सिंह, जिनेंद्र उर्फ बबलू पुत्र झब्बू लाल, सुमित पुत्र राजेंद्र, ऋषभ यादव पुत्र बबलू, योगेंद्र यादव पुत्र मगन यादव, संजू पुत्र सिलेटी यादव, अंकित पुत्र मानसिंह, राजेंद्र यादव पुत्र मिजाजी लाल, डिप्टी पुत्र वृक्षराज, बनी सिंह पुत्र झब्बू सिंह, शैलेंद्र पुत्र जय सिंह उर्फ बाबा, घनश्याम यादव पुत्र जोर सिंह, सचिन यादव पुत्र रामबरन, मोहित, रोहित, अंकित यादव पुत्रगण राकेश, विपिन पुत्र भूप सिंह, सुनील यादव पुत्र उदयभान, राम सिंह पुत्र श्री कृष्ण, परशुराम पुत्र बेचेलाल, लटूरी पुत्र मुंशी सिंह, सुशील यादव पुत्र लटूरी सिंह, राम अवतार पुत्र भारत सिंह, गजराज पुत्र गंगाराम यादव, टैली पुत्र कलस्टर सिंह के साथ 20 अन्य अज्ञात लोगों ने पीड़ित को वोट डालने से रोका और उसके हाथ में वोटर पर्ची व आधार कार्ड को छीन कर भाजपा के जयवीर सिंह को वोट देने जाने का आरोप लगाते हुए मारपीट की। स्वदेश ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि आरोपीगणों ने जमीन पर गिराकर गर्दन दबाकर जान से मारने का प्रयास भी किया। आरोपियों में से राजेंद्र यादव ने अपने हाथ में अवैध असलाह की बट पीड़ित की आंख पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके पर खड़ी मोटरसाइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 29 नामजद व 20 अज्ञात समेत 49 के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले के आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!