उत्तर प्रदेशबरेली

नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी अधिशासी अधिकारी का हुआ ट्रांसफर

नगर पंचायत अध्यक्षा, सभासदों आदि ने अधिशासी अधिकारी दी विदाई

फतेहगंज पश्चिमी अधिशासी अधिकारी का हुआ ट्रांसफर , नगर पंचायत अध्यक्षा और सभासदों ने दी विदाई

फतेहगंज पश्चिमी । नगरीय निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेश ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए फतेहगंज पश्चिमी अधिशासी अधिकारी का कटरा शाहजहांपुर में किया (ट्रांसफर) स्थानांतरण। फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम ने पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर करी विदाई। जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय निदेशालय ने फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में तैनात अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम का लगभग साढ़े तीन साल कार्यकाल के बाद के नगर पंचायत कटरा शाहजहांपुर में अधिशासी अधिकारी के रिक्त पद पर (नियुक्त) किया है।

Related Articles

अधिशासी अधिकारी शिवराम के दूसरे जनपद में ट्रांसफर तैनाती से पहले फतेहगंज पश्चिमी चेयरमैन इमराना बेगम और उनके पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू भाई एवं नगर पंचायत स्टाफ और वरिष्ठ कॉन्टैक्टर जगत सिंह उर्फ सनी, वसीम अहमद, मोहम्मद शफवान उर्फ रिंकू, गौरव मिश्रा एवं चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी ने फूल माला पहनकर स्मृति चिन्ह देकर और ढोल नगाड़े बजवाकर विदाई दी। विदाई समारोह के दौरान वरिष्ठ लिपिक बेला देवी, सभासद शराफत हुसैन, सभासद प्रेम कुमार कोरी, सभासद अबोध सिंह, डॉक्टर मोइन उद्दीन अंसारी, सतीश महेश्वरी, जयप्रकाश, जगदीश प्रसाद शर्मा, गंगाराम, सुरेश सिंह, दिनेश सिंह, विजय कुमार, विशाल बाबू, रमन बाबू, गौरव श्रीवास्तव, जुनैद, फईम अली, सोमपाल आदि नगर पंचायत स्टाफ एवं सभासदों और सफाई कर्मचारी मौजूद रहे और सभी लोगों ने अधिशासी अधिकारी को फूल माला पहनकर विदाई दी।

प्रवन पाण्डेय

जिला संवाददाता बरेली

Back to top button
error: Content is protected !!