A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

अम्बेडकरनगर: आग से छह परिवारों की गृहस्थी का सामान जला

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

कटहरी (अंबेडकरनगर)। अहिरौली थाना क्षेत्र के बट्टूगढ़ के मजरा पंडित पूरा में मंगलवार दिन में लगी आग करीब तीन किलोमीटर तक फैल गई। इसमें आधा दर्जन परिवारों के कच्चे घर जल गए। आग लगने की सूचना पर अकबरपुर फायर स्टेशन से चार वाहनों को मौके पर पहुंचना पड़ा।
आग की इस घटना में करीब 10 लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है।
लोनिया नाला के किनारे स्थित पंडित का पूरा गांव में मंगलवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। हवाओं के तेज झोंके के साथ आग तेजी से फैलती गई। इससे गांव निवासी अमरनाथ, रामानंद, बिपिन, बब्लू, गुरुप्रसाद, रामप्रसाद के कच्चे घर की समूची गृहस्थी जलकर नष्ट हो गई। इससे पीड़ितों को करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ।
तेज हवाओं के चलते चिंगारी उड़ते हुए और आगे तक बढ़ गई। इसके चलते बनगांव कचना के पास स्थित कूड़ा डंप स्थल पर भी आग लग गई। दो अन्य छप्पर जलकर नष्ट हो गए। आग लगने की सूचना पर फायरब्रिगेड कर्मियों के साथ ही अहिरौली व अकबरपुर कोतवाली पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। सीओ सदर सुरेश कुमार मिश्र ने भी मौके का निरीक्षण किया। आग की इस घटना से काफी देर तक संबंधित गांवों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। बड़ी तादाद में लोग भी काफी देर तक संबंधित स्थानों पर जुटे रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!