ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
कोरबा जिला प्रमुख करन चौहान साथ संपादक नरेंद्र कश्यप की रिपोर्ट

कोरबा: राहगिरो से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुदुरमाल निवासी रोज की तरह अपने काम पर कोरबा गए हुए थे जो की अपने काम पूरा करके लगभग शाम 5:00 बजे करीब अपने घर वापस लौट रहे थे तभी बालको से बरबसपुर बायपास रोड में नकटीखार कचांदी नाला के पास उक्त युवक को अज्ञात ट्रेलर ने ठोकर मार दी जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई राहगिरो से पता चला कि युवक की मौत राखड़ के कारण हुई है I
जो राखड़ गाड़ी इस रोड में चलती है उस गाड़ी में राखड़ ओहरलोड होने से तथा राखड गाड़ी में त्रीपाल नहीं होने के कारण राखड़ रोड पर उड़ते रहते हैं तथा रोड पर यह आए दिन इसी कारण यह हादसा उस लोकेशन पर होते ही रहता है इस पर प्रशासन को कई बार ग्रामीणों के द्वारा सूचना दिया गया जिसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायत पंडरीपानी नकटीखार बेन्दरकोना कुरुडीह कुदरी एवं आसपास के ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया एवं वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ के द्वारा भी चैनल में चलाया गया लेकिन भारत अल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड बालकों को यह नजर नहीं आता और प्रशासन की बात करें तो प्रशासन की कानों में तो जू.. ही नहीं रेंगती ,अब देखना यह है कि इस समाचार को देखने के बाद प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करती है वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ देखते रहिए लगातार हम आपको अपडेट देते रहेंगे धन्यवाद I