
बानसूर में तेज बारिश के कारण नारायण नगर आवासीय कॉलोनी में पानी भरने से कॉलोनीवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एडवोकेट अभिमन्यु चौधरी ने बताया कि कॉलोनीवासी पहले भी नगरपालिका प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं।
लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है जलभराव की स्थिति ज्यों की त्यो बनी हुई जिससे कॉलोनी वासियों को आने-जाने में परेशानी हो रही है,मच्छरों की समस्या बढ़ सकती है, जिससे बीमारियों का भी बढ़ने का खतरा है। इससे परेशान कॉलोनी वासियों ने भरे जल में खड़े होकर विरोध जताया और नगरपालिका प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की।