
बीकॉम और एमकॉम की परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में बीकॉम और एमकॉम की परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग की गई है । यह मांग एमएलसी डॉ . मानवेंद्र प्रताप सिंह कुलपति से की है । उन्होंने कहा कि बीकॉम , एमकॉम और सीए की परीक्षा की तिथि एक होने से विद्यार्थियों का नुकसान हो सकता है । डॉ . मानवेंद्र प्रताप ने बताया कि तीन मई को एमकॉम चतुर्थ सेमेस्टर के साथ सीए की परीक्षा और 15 मई को बीकॉम छठवें सेमेस्टर के साथ सीए ग्रुप ( 2 ) की परीक्षा एक साथ है । दोनों परीक्षा एक दिन में होने से छात्र केवल एक ही परीक्षा दे पाएंगे । 15 मई को तृतीय पाली यानी दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक बीकॉम छठवें सेमेस्टर परीक्षा है । सीए ग्रुप ( 2 ) की परीक्षा दोपहर बजे से शाम पांच बजे तक होगी । कहा कि तीन और 15 मई को विवि की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा की तिथि में बदलाव होता है तो विद्यार्थियों को नुकसान नहीं होगा । इससे पहले विद्यार्थियों ने एसवी कॉलेज के प्राचार्य को पत्र लिखकर विवि की परीक्षा की तिथि में बदलाव करने का अनुरोध किया है ।