उपार्जित स्कंद की गुणवत्ता हेतु उपार्जन केन्द्रों पर सदस्यों का गठन —

—
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहॅू की गुणवत्ता परीक्षण प्रथम स्तर पर उपार्जन समिति/उपार्जन एजेंसी द्वारा नियोजित सर्वेयरों द्वारा किया जायेगा। विगत वर्षो में उपार्जित स्कंद की गुणवत्ता को लेकर प्राप्त शिकायतों के परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा प्रति 02 उपार्जन केन्द्रों पर 03 सदस्यों का गठन किया गया है।
जारी आदेश के तहत उपार्जन केन्द्र के लिए 03 सदस्य दल में पटवारी,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं सचिव होगें। उक्त दल द्वारा भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनीफॉर्म स्पेसिफिकेशंस के अनुसार कार्य सुनिश्चित करेगें। उपार्जन समिति/उपार्जन एजेंसी द्वारा नियोजित सर्वेयरों द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप ही गुणवत्ता वाले गेहॅू को उपार्जन हेतु स्वीकृत किया जा रहा है,यह सुनिश्चित करेगें। उपार्जन केन्द्र पर सतत परीक्षण कर यह सुनिश्चित करना कि गुणवत्ता संबंधी कोई गंभीर अनियमिता न हो यह सुनिश्चित करेगें। उक्त दल आवंटित उपार्जित केन्द्र की रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में उपखण्ड स्तरीय उपार्जन समिति को प्रस्तुत करेगें।