A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024MP Election 2023Uncategorizedअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर मतदान केन्द्रों मे जुटाई जा रही सुविधाऐं, मतदाताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए कराए जा रहे कार्य, 63 मतदान केन्द्र बने सुविधायुक्त

संवाददाता विक्रान्त निगम कटनी न्यूज

कटनी। जिले के मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं के विकास एवं विस्तार करने के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद के निर्देश के बाद मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाये मुहैया कराने का कार्य अभियान स्वरूप किया जा रहा है। अब तक 113 मतदान केन्द्रों मे से 63 मतदान केन्द्रों में व्यवस्थित सुविधायें मुहैया कराई जा चुकी है। यह कार्य सतत रूप से जारी है।
इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्र के 11 मतदान केन्द्रों मे नये शौचालय एवं प्रसाधन कक्ष का निर्माण, सहित 18 मतदान केन्द्रों में 11 प्रकार की विभिन्न व्यवस्थाओं का कार्य पूर्ण करा दिया गया है। इसके अतिरिक्त कुल 32 मतदान केंद्रों में विभिन्न कार्यों सहित अन्य मरम्मत कार्य जैसे विद्युत फिटिंग, प्रकाश व्यवस्था, दरवाजे, छत, रंगाई पुताई लेखन कार्य आदि जारी है।

नोडल अधिकारी पोलिंग पर्सनल वेल्फेयर पूजा द्विवेदी ने बताया कि विजयराघवगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 149 प्राथमिक शाला भवन सिनगौडी, नया कमरा 150 कन्या प्राथमिक शाला भवन सिनगौडी व 151 कन्या प्राथमिक शाला भवन सिनगौडी में नवीन शौचालय निर्माण करवाया जा रहा है। जबकि विधानसभा क्षेत्र बड़वारा के मतदान केन्द्र 42 माध्यमिक शाला भवन विलायतकलां एवं मतदान केन्द्र 40 प्राथमिक शाला भवन भवनगुडा में भी नवीन शौचालय निर्माणाधीन है। वहीं रीठी जनपद अतंर्गत प्राथमिक शाला भवन रीठी में भी नवीन शौचालय महिला व पुरूष का कार्य प्रगति पर है। मतदान दलों को मतदान के समय कोई असुविधा न हो इसे ध्यान में रखकर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों पर उक्त मरम्मत व निर्माण कार्य करवाए जा रहें है।

कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर नगरीय सीमांतर्गत स्थित कुल 198 मतदान केन्द्रों में से 53 मतदान केन्द्रों में 11 प्रकार की विभिन्न व्यवस्थाओं में सुधार हेतु निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा 6 मतदान परिसरों में अतिरिक्त शौचालय निर्माण, 2 मतदान परिसर में पानी हेतु कनेक्शन, 3 परिसर में विद्युत कनेक्शन का कार्य करा दिया गया है। इसके अतिरिक्त 7 केन्द्रों में क्षतिग्रसत विद्युत फिटिंग का सुधार कार्य कराया गया है। इस प्रकार कुल 32 मतदान केंद्रों में विभिन्न कार्यों सहित अन्य मरम्मत कार्य जैसे विद्युत फिटिंग, प्रकाश व्यवस्था, दरवाजे, छत, रंगाई पुताई लेखन आदि का कार्य जारी है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!