
आगरा के पास युवक ने गृहक्लेश की चलते घर में रखी कीटनाशक दवा पीकर युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवक की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने सीएचसी केंद्र बाह में अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्साओं व्दारा युवक का अस्पताल में इलाज जारी युवक की हालत में सुधार हो गया। थाना बासौनी के गांव नीमडांडा का मामला।