A2Z सभी खबर सभी जिले की

डिकैन मे जैन मंदिर सहित अन्य स्थानों पर हुई चोरी की घटना से डिकैन चौकी पुलिस विभाग की मुस्तेदी पर लगा प्रश्नचिन्ह, आपरेशन आई अभियान डीकेन में पूरी तरह से फेल

 

रतनगढ़। नीमच जिला पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूरे नीमच जिले में होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए स्पेशल ऑपरेशन आई अभियान चलाया जा रहा है। और सभी धार्मिक स्थलों के साथ ही प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।लेकिन ऐसा लग रहा है कि रतनगढ़, डीकैन क्षेत्र में ऑपरेशन आई अभियान पूरी तरह से फैल साबित हो रहा है।

और अपराधी बैखोफ होकर चोरी एवं लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमच जिले के रतनगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले डीकेन चौकी क्षेत्र के चौर गत रात्रि मे जैन मंदिर के लोहे के मजबूत दान पात्र को तोड़कर हजारों रुपये की नगदी चुरा कर ले जाने मे सफल रहे। इसके साथ ही पत्रकार सुरेश साहू के पिता सत्यनारायण साहू के साथ भी झूमा झटकी कर गले से सोने का मांदलिया झपटकर ले भागे।

विस्तृत जानकारी के अनुसार रतनगढ़ थाना क्षेत्र में आए दिन मकानो दूकानों के ताला टूटने,चोरी व लूट की घटनाओं के साथ ही मोटर साईकिल चौरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है।ऐसा भी नहीं है।कि इन घटनाओं की जानकारी पुलिस को नहीं है।लूट व चौरी की घटना से पीड़ीत व्यक्ति पुलिस में तुरंत सूचना देने के साथ ही लिखित में कार्यवाही करने के लिए आवेदन भी देता है।लेकिन इन आवेदनो के बाद पुलिस एक या दो बार पीड़ित व्यक्ति के पास पूछताछ कर मुंह दिखाई की रस्म तक ही सीमित रह जाती हैं।

इन अपराधियों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से इनके होसलें बुलन्दी पर है।लगातार इस प्रकार की वारदातों के घटित होने से पुलिस की कार्य प्रणाली व मुस्तेदी पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है।

दूसरी तरफ आम जनता में भय और दहशत का वातावरण बना हुआ है।2 मई बारात से लौट कर आ रहे रात्रि 1:30 बजे पत्रकार सुरेश साहू के पिता सत्यनारायण साहू के घर के बाहर झूमा झटकी और मारपीट कर सोने का मांदलिया 4 ग्राम वजनी तीन व्यक्ति लूट कर भाग गए।इस दौरान उन्हे बुरी तरह से चोटिल भी कर दिया। गनिमत रही की, अज्ञात लूटेरे कैवल सोने का मांदलिया झपट कर हल्की मारपीट कर भाग गए।

अगर श्री साहू हिम्मत नही दिखाते तो उनके साथ मे बड़ी जानलेवा घटना भी घटित हो सकती थी।पीड़ित के बताएं अनुसार तीन चोर अर्धनग्न अवस्था मे थे।तिनो ने केवल पेंट पहन रखी थी।और तीनों बिना शर्ट के नंगे बदन थे।और सिर पर गमछे बांध रखे थे।इनके घर के पास ही जैन मंदिर का लोहे का मजबूत दान पात्र तोड़ कर उसमे रखी लगभग 20 से 25 हजार से अधिक की राशि ले जाने में सफल रहे।इसके साथ ही मुकेश पाटीदार के मकान में भी घुसे जहां उनकी पलंग पेटी को तोड़ने की कोशिश की लेकिन वहां से कुछ ले जाने में सफल नहीं हो सके।

इसी प्रकार से रतनगढ, डिकैन थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बाईक चोरी की वारदातो में भी इजाफा हुआ है।लैकिन पुलिस के द्वारा अभी तक कोई सफलता प्राप्त नही हुई है।जिला पुलिस अधिक्षक महोदय द्वारा नीमच जिले मे चलाया जा रहा आपरेशन आई तिसरी आंख योजना भी रतनगढ डिकैन क्षेत्र में पूरी तरह से फैल दिखाई दे रही है।अब देखना यह है।कि रतनगढ थाना प्रभारी श्री बीएस गोरै एवं डिकैन चौकी प्रभारी विपिन मसीह अपराधियों के खिलाफ क्या कार्यवाही करते है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!