
नीमच। चुनावी माहौल की घमासान पूरे चरम पर है 13 मई को मतदान को लेकर शासन प्रशासन पूरी तरह से चकचोबंद व्यवस्थाएं करके बैठा हुआ है।
ऐसे में दोनों बड़ी पार्टियों के प्रत्याशी भी मैदान में अपना दम कम दिख रहे हैं। ऐसे में 2015 में रेलवे विभाग ने ग्रामवासियो के खेतों पर जाने का जो रास्ता बंद किया। उस मामले ने अब तुल पड़ा और ग्रामवासियों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। यह मामला है नीमच जिले की जीरन तहसील के ग्राम कोटड़ी ईस्तमुरार का जहां के ग्रामवासी शुक्रवार को बड़ी संख्या में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए बताया कि वर्ष 2015 में रेलवे द्वारा उनके खेतों पर जाने का रास्ता बंद कर दिया गया था, जिसको लेकर किसान काफी परेशान है एवं अपनी परेशानियों को लेकर कई बार ग्रामवासियों ने नेताओं एवं वरिष्ठ अधिकारियों के चक्कर काटे हैं। जिसका कोई हल नहीं निकला।
परंतु इस बार ग्रामवासियों ने एकजुट होकर साफ तौर पर चुनाव का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने बताया कि जब तक इस समस्या का समाधान नहीं तब तक किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को ग्राम में भ्रमण नहीं करने दिया जाएगा एवं अगर ऐसे में कोई हमारे क्षेत्र में आता है तो उनका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
अब देखना यह है कि क्या प्रशासन ग्रामवासियों को मना पाते हैं ..? क्या किसानो की समस्याओं का निराकरण होगा..? क्या रेलवे विभाग द्वारा रास्ता बंद करने का निर्णय सही है ..?