बरबीघा में दिनदहाड़े बैंक कर्मी से ₹80000 की लूट, शेखपुरा में दो बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, कलेक्शन कर लौट रहा था, कर्मी

👉 लोकेशन: बरबीघा समाचक मोहल्ला माहुरी मंडल गली।
👉 एडिटर :तरुण कुमार( स्टार न्यूज़ बिहार).
👉 शेखपुरा/ बरबीघा / दिनदहाड़े बैंक कर्मी से 80000 की लूट : शेखपुरा जिला अंतर्गत बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में पढ़ने वाला वार्ड समाचक मुहल्ला मे माहुरी मंडल गली के समीप पहले से घात लगाए दो की संख्या में आए बदमाशों ने एक बैंक कर्मी को पिस्तौल दिखाकर बैंक कर्मी से ₹80000 की लूट और अन्य सामान भी लूट लिए। इस घटना के बाद पूरे शहर में दहसत का माहौल है।
👉 बताते चले की घटना तब हुई जब बरबीघा शहर के हटिया मोड़ स्थित बंधन बैंक का कमी मंटू कुमार, प्रतिदिन की तरह सामाचक मूहल्ला से रुपए का कलेक्शन कर अपने बाइक पर सवार होकर बैंक लौट रहा था।
👉 पहले से घात लगाए बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम.
बताते चले की यह इलाका बहुत ही व्यस्ततम और सघन इलाका कहा जाता है, जाने वाला त्रिमुहानी मोड सामाचक के माहुरी मंडल गली से पहले से घात लगाए दो की संख्या में अपराधियों ने बैंक कर्मी को पिस्तौल दिखाकर रूपी और कागजात से भरे थैले को छीनकर
भाग गए।
👉 बताते चले कि भगाने के क्रम में बदमाशों ने बैंक कर्मी के भाई का चाबी भी छीन लिया। पीड़ित बैंक कर्मी कसार थाना क्षेत्र के चोरवर गांव निवासी है।घटना की सूचना मिलने के बाद मिशन थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची। साथ ही इस मामले में निरीक्षण किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
👉 इसे भी पढ़ें : अपहरण की गई इंटर की छात्रा को पुलिस ने किया बरामद, 4 महीने पहले बदमाशों ने किया था अपहरण, शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर मिली.