
जन अधिकार पार्टी (JAP) की संपूर्ण भागीदारी यात्रा मंगलवार की दोपहर कौशांबी पहुंची है। यात्रा लेकर चल रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने सरकार से जातिगत जनगणना एवं प्राथमिक शिक्षा को एक समान किए जाने की मांग उठाई है। यात्रा कौशांबी से फतेहपुर होकर रायबरेली देर शाम पहुंचेगी।