एएमयू डेंटल कालिज की डा . एल्सी एंटनी को मिला सर्वश्रेष्ठ पोस्टर पुरस्कार अलीगढ़ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के डॉ . जेड.ए. डेंटल कॉलेज के बाल चिकित्सा एवं निवारक दंत चिकित्सा विभाग में जूनियर रेजिडेंट ट- प्रथम डॉ . एल्सी एंटनी , को हाल ही में देहरादून , उत्तराखंड में आयोजित इंडियन सोसाइटी ऑफ पेडोडॉन्टिक्स एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री के 20 वें राष्ट्रीय स्नातकोत्तर सम्मेलन , ' पेडोडेल्स 2024 ' में सर्वश्रेष्ठ पोस्टर पुरस्कार से सम्मानित किया गया । विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर साइमा यूनुस खान ने डॉ . एंटनी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि वर्ष 2017 में विभाग में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू होने के बाद यह पहली बार है कि विभाग के रेजीडेंट को इस प्रकार के सम्मान से सम्मानित किया गया है ।