
मंचिरयाला नगर पालिका के वार्ड 1, 3, 8, 9 में विभिन्न दलों के नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। रविवार को वे मंचिरयाला विधायक कोक्किरला प्रेम सागर राव और विधायक एआईसीसी सचिव विष्णु नाथ की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए और उन्हें स्कार्फ पहनाकर पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।