
अशोक बैरागी मनासाखुर्द स्थानीय ग्राम मनासाखुर्द मे मल्हारगढ़ मंडल के खंड पहेडा़ उप खंड के ग्राम मनासाखुर्द मे विभिन्न ग्राम के स्वयंसेवकों ने शाला परिसर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुवे प्रातः काल शाखा आयोजित कर गांव के प्रमुख गलीयों से कदम ताल मिलाते हुए जय घोष बुलंद नारे लगाते हुए हर्षोल्लास के साथ निकाला गया पुन:शाखा ग्राउंड पर संघ के प्रबुद्घ जनो का बोद्धिक हुआ तत्पशचात स्वल्पाहार कराया गया संबधित थाना प्रभारी राजेंद्र पंवार के निर्देशन में पुलीस मुस्तैदी के साथ उपस्थित रहे अंत में आभार संघ के सुन्दरदास बैरागी ने व्यक्त किया