A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

सायबर सेल ग्वालियर की कार्यवाही *सायबर सेल ग्वालियर ने तीन माह में खोजे 01 करोड़ 21 लाख रूपये कीमत के 501 मोबाइल* *ग्वालियर पुलिस ने लौटाये उनके गुम मोबाइल, आवेदकों के चेहरों पर लौटी मुस्कान* ग्वालियर। 19.05.2023। *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे* को प्रतिदिन मोबाइल गुम होने के संबंध आवेदन प्राप्त हो रहे है। जिस पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध/यातायात) श्री षियाज़.के.एम,भापुसे को उक्त मोबाइलों को सायबर सेल ग्वालियर की टीम से टेªस कराकर उनकी शीघ्र बरामदगी कराने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता,भापुसे व डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अपराध शाखा निरी0 श्री अजय सिंह पंवार एवं प्रभारी सायबर सेल उनि0 श्रीमती रजनी सिंह रघुवंशी द्वारा मोबाइल गुम होने संबधी प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु सायबर सेल की टीम को लगाया गया। सायबर सेल टीम द्वारा उक्त आवेदनों पर सत्त कार्यवाही करते हुये विभिन्न कम्पनियों के 501 मोबाइलोें को ट्रेस कर बरामद किया गया। सायबर सेल की टीम ने माह मार्च-मई 2024 में लगभग 01 करोड़ 21 लाख रूपये कीमत के 501 मोबाइल बरामद किये जो कि एप्पल, ओपो, वनप्लस, सेमसंग, वीवो, टेक्नो, रेडमी, रीयलमी, एमआई आदि कंपनियों के है। उक्त मोबाइलों को ग्वालियर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों व सायबर सेल की टीम द्वारा मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया गया। उक्त सभी मोबाइलों को ग्वालियर, गुना, भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, भोपाल, एवं उ.प्र., दिल्ली, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात आदि स्थानों सेे ट्रेस किया जाकर बरामद किये गये थे। जिनके मोबाइल गुम हुये थे उनमें डॉक्टर, छात्र, गृहणी, पत्रकार, बीएसएफ जवान, मजदूर, ऑटो चालक, किसान, प्राइवेट जॉब करने वाले आदि मोबाइल धारक थे, जिन्हे अपने गुम हुये मोबाइल वापस मिलने पर सभी मोबाइल धारकों के चेहरे पर पुनः मुस्कान लौट आई। सभी मोबाइल मालिकों द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं सायबर सेल की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सायबर सेल की टीम को उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा की है। *सराहनीय भूमिकाः*- उक्त मोबाइलों को खोजने में प्रभारी सायबर सेल उनि0 श्रीमती रजनी सिंह रघुवंशी, उनि0 विश्वीर जाट, प्र0आर0 संजय सिंह जादौन, आरक्षक जैनेन्द्र गुर्जर, सोनू प्रजापति, कपिल पाठक, शिवकुमार यादव, प्रदीप यादव की सराहनीय भूमिका रही।

सायबर सेल ग्वालियर की कार्यवाही

*सायबर सेल ग्वालियर ने तीन माह में खोजे 01 करोड़ 21 लाख रूपये कीमत के 501 मोबाइल*

*ग्वालियर पुलिस ने लौटाये उनके गुम मोबाइल, आवेदकों के चेहरों पर लौटी मुस्कान*

ग्वालियर। 19.05.2023। *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे* को प्रतिदिन मोबाइल गुम होने के संबंध आवेदन प्राप्त हो रहे है। जिस पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध/यातायात) श्री षियाज़.के.एम,भापुसे को उक्त मोबाइलों को सायबर सेल ग्वालियर की टीम से टेªस कराकर उनकी शीघ्र बरामदगी कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता,भापुसे व डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अपराध शाखा निरी0 श्री अजय सिंह पंवार एवं प्रभारी सायबर सेल उनि0 श्रीमती रजनी सिंह रघुवंशी द्वारा मोबाइल गुम होने संबधी प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु सायबर सेल की टीम को लगाया गया। सायबर सेल टीम द्वारा उक्त आवेदनों पर सत्त कार्यवाही करते हुये विभिन्न कम्पनियों के 501 मोबाइलोें को ट्रेस कर बरामद किया गया। सायबर सेल की टीम ने माह मार्च-मई 2024 में लगभग 01 करोड़ 21 लाख रूपये कीमत के 501 मोबाइल बरामद किये जो कि एप्पल, ओपो, वनप्लस, सेमसंग, वीवो, टेक्नो, रेडमी, रीयलमी, एमआई आदि कंपनियों के है। उक्त मोबाइलों को ग्वालियर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों व सायबर सेल की टीम द्वारा मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया गया। उक्त सभी मोबाइलों को ग्वालियर, गुना, भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, भोपाल, एवं उ.प्र., दिल्ली, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात आदि स्थानों सेे ट्रेस किया जाकर बरामद किये गये थे। जिनके मोबाइल गुम हुये थे उनमें डॉक्टर, छात्र, गृहणी, पत्रकार, बीएसएफ जवान, मजदूर, ऑटो चालक, किसान, प्राइवेट जॉब करने वाले आदि मोबाइल धारक थे, जिन्हे अपने गुम हुये मोबाइल वापस मिलने पर सभी मोबाइल धारकों के चेहरे पर पुनः मुस्कान लौट आई। सभी मोबाइल मालिकों द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं सायबर सेल की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सायबर सेल की टीम को उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

*सराहनीय भूमिकाः*- उक्त मोबाइलों को खोजने में प्रभारी सायबर सेल उनि0 श्रीमती रजनी सिंह रघुवंशी, उनि0 विश्वीर जाट, प्र0आर0 संजय सिंह जादौन, आरक्षक जैनेन्द्र गुर्जर, सोनू प्रजापति, कपिल पाठक, शिवकुमार यादव, प्रदीप यादव की सराहनीय भूमिका रही।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!