
@राजस्थान के मौसम में तगड़ा बदलाव, आज इन जिलों में होगी बारिश; जानिए अपने जिले का हाल
Rajasthan Weather Forecast: एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कुछ भागों में तेज आंधी-बारिश दर्ज की गई है। कुछ जगह ओले भी गिरे। राजस्थान में सर्वाधिक बारिश गोगुंदा, उदयपुर में 75 मिमी दर्ज की गई है। राजस्थान की राजधानी जयपुर के साथ ही अलवर, करौली, धौलपुर, कोटा, बारां, बूंदी, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, राजसमंद, उदयपुर, दौसा आदि जिलों में शुक्रवार दोपहर में तेज हवा के साथ ही मौसम बदलने लगा। बादल छा गए और 50 से 70 किलोमीटर रफ्तार की आंधी चलने लगी। शाम करीब 5 बजे कुछ जगह बारिश शुरू हो गई।गोगुंदा में 2 घंटे मूसलाधार बारिशनागौर के लाडनूं क्षेत्र, अलवर के राजगढ़ और झुंझुनूं के सूरजगढ़ में कई जगह ओलों की चादर बिछ गई। उधर, उदयपुर के गोगुंदा में दो घंटे लगातार मूसलाधार बारिश हुई। यहां तीन इंच बारिश दर्ज हुई। बानसूर में बारिश के साथ ओले भी गिरे। राजगढ़ कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में बिजली पोल टूटने के साथ ही पेड़ उखड़ गए। श्रीगंगानगर धान मंडी में खुले में पड़ी गेहूं की ढेरियां और बोरियां बरसात से भीग गईं। शहर में 1.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। हनुमानगढ़ की भादरा तहसील के चक तीन एसडीआर में मामूली वर्षा के साथ थोड़ी देर ओले पड़े।Rajasthan Weather Update: आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम केंद्र जयपुर ने राजस्थान के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में दोपहर बाद आज बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं तेज आंधी, हवाएं 40-50 Kmph तथा एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि व वज्रपात होने की संभावना है। आंधी बारिश की गतिविधियां 12-14 मई को भी जारी रहने के आसार हैं। इसके प्रभाव से अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड होने के आसार हैं।