
गोण्डा : शत्रु सम्पत्ति पर अवैध रूप से काबिज होने और धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेजों के सहारे उसे हथियाने के मामले में पुलिस ने गोण्डा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष उज्जमा राशिद को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया उसके बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद जेल भेज दिया। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष उज्जमा राशिद के खिलाफ शत्रु सम्पत्ति के मामले में अवैध कब्जेदारी के केस में गिरफ्तार किया 16 मार्च को नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। संरक्षक शत्रु सम्पत्ति गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के निर्देश पर जून 2023 में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष उज्जमा राशिद के आवास को प्रशासन द्वारा सील करा दिया गया था जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि नगर पालिका परिषद गोण्डा के शत्रु सम्पत्ति संबंधी दस्तावेजों में छेड़छाड़ की गई है कूटरचना कर अनियमित तरीके से उज्जमा राशिद का नाम इन दस्तावेजों में अंकित किया गया है।इस प्रकरण मे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद जेल भेज दिया गया। कौशिक श्रीवास्तव संवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज गोंण्डा।