
कृष्ण मित्र मंडली नारायण नगर विस्तार दादी का फाटक झोटवाड़ा जयपुर ने भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों को पानी व भोजन उपलब्ध करवाने के लिए 101 परिंडे एवं चुग्गा प्लेटें पेड़ों पर व अन्य स्थलों पर लगाई। इस अवसर पर इस समाजसेवी संगठन को सभी लोगों ने इस पूण्य एवं पवित्र कार्य के लिए धन्यवाद दिया। कृष्ण मित्र मण्डल के सदस्यों ने इससे पूर्व पशुओं को पानी उपलब्ध करवाने के लिए पानी की टंकियां भी रखवाई थी। समय समय पर टंकियों में पानी भरवाने का नियमित कार्य भी इनके द्वारा किया जा रहा है।