
विदिशा – मंडी बामोरा सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक एवं होली मिलनसमारोह श्री रामानंदी आश्रम गौहर मै रखा गया जिसमे क्षेत्र के सभी ब्राह्मण समाज के गणमान्य ब्यक्ति सम्मलित हुए कार्यक्रम का शुभराम्भ भगबान जगदीश स्वामी जी की आरती पूजन किया गया महामंडलेश्वर सियारमण दास जी महाराज पंडित जगदीश तिवारी पंडित जगदीश त्रिपाठी राकेश पाठक रामायणी पंडित राकेश शास्त्री जी एबं ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष पंडित नवीन पालीवाल ने पूजन आरती कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया सर्व ब्राह्मण समाज ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह मनाया मनमोहक भजनो पर नृत्य हुआ सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक मै समाज के कार्यों की समीक्षा की गयी तथा नई कार्यकारिणी का गठन किया सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा पंडित जगदीश तिवारी धंसराबालो को अध्यक्ष शरद तिवारी जी को उपाध्यक्ष पंडित राकेश शास्त्री को सचिव तथा पंडित कपिल कटारे जी सह सचिव तथा कोषाध्यक्ष नवीन पालीवाल सह कोषाध्यक्ष घनश्याम पटेरिया और मीडिया प्रभारी पंडित राजीव शास्त्री जी तथा सह मीडिया प्रभारी ब्रजेश दुबे मनोनीत हुए समाज के मार्गदर्शक मंडल मै पंडित प्रेमनारायण तिवारी जगदीश त्रिपाठी एबं महामंडलेश्वर सियारामदास जी महाराज होंगे l