
वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
#लखीमपुर थाना पढुआ पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया गया खुलासा पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी निघासन के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 10.04.2024 को थाना पढुआ पुलिस द्वारा 1 देशी बन्दूक 12 बोर, 3 देशी तमन्चा 315 बोर ,2 देशी तमंचा 12 बोर ,1 अर्धनिर्मित पुराना तमन्चा 12 बोर, 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 5 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 9 खोखा कारतूस 315 बोर, 1खोखा कारतूस 12 बोर नाजायज व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण आदि, 370 रु नकद व 1 पैट्रोमैक्स बरामद करके अभियुक्त सागर पुत्र बाबूराम उम्र करीब 36 बर्ष नि0ग्रा0 राजपुर मजरा दरेरी थाना पढुआ जनपद खीरी को बैरिया 4 का जंगल वहद ग्राम बैरिया से गिरफ्तार किया गया