
*बिना किसी जांच के पत्रकार पर एफआईआर दर्ज*
*मामला मैहर जिले के अमरपाटन का है जहां पर बिना किसी जांच के पत्रकार के ऊपर एफआईआर दर्ज कर दी गई आपको बता दें कि अमरपाटन आयुष आयुर्वेदिक अस्पताल के कर्मचारी राकेश सिंह के द्वारा मनमानी तरीके से अस्पताल चलाया जाता है जिस पर अमरपाटन में रहने वाले पत्रकार कृपाशंकर तिवारी के द्वारा पूछने पर राकेश सिंह एवं उनके साथ श्याम कली मिश्रा आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी खरमसेडा के द्वारा पत्रकार के साथ अभद्रता एवं गाली गलौज की गई वा अमरपाटन थाने में जाकर झूठी एफआईआर दर्ज कर दी गई इस पर सवाल यह उठता है कि क्या किसी भी पत्रकार को सच पूछने या बोलने का अधिकार नहीं है पत्रकार द्वारा बताया गया की राकेश सिंह अस्पताल में शराब पीकर आते है और वाद विवाद करते हैं और महिला श्याम कली मिश्रा को आगे करके झूठा आरोप लगाते है इस पूरे मामले को लेकर पत्रकार द्वारा मैहर जिले के एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल जी को आवेदन दे दिया गया है अब देखना यह होगा कि पूरे मामले में मैहर एसपी द्वारा क्या कार्रवाही की जाती है*