
जयपुर ग्रामीण
बुधवार 15 मई
सामोद के बंदोल स्थित महामाया मंदिर में पन्द्रह दिवसीय मेला चल रहा है जिसमें बुधवार को अष्टमी तिथि होने से श्रद्वालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
इन दिनों माता जी का विशेष श्रृंगार कर पूजा अर्चना की जा रही है। मंदिर के पहाड़ी पर स्थित सभी रास्तों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन दिन भर चल रहा है। श्रृद्धालु यहां पर अपने बच्चों के जात – जड़ूले चढ़ाकर मिन्नतें मांगते हैं।