
कौशांबी के मंझनपुर तहसील के स्टांप वेंडर मंगलवार को हड़ताल पर रहे। वेंडर कई दिनों से सरकार से ई स्टांप पर 1 फीसदी कमीशन दिये जाने सहित 5 सूत्री मांग कर रहे है। प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक उनकी 5 सूत्री मांग पर यदि सरकार विचार नहीं करती तो वह आगे भी हड़ताल जारी रहेगा।