
सिखों के छठे गुरु श्री गुरु हरगोविंद साहिब जी का मनाया गया प्रकाश पर्व
रिपोर्टर
फगवाडा /पंजाब
पंजाब के फगवाडा शहर मे सिखों के छठे गुरु श्री गुरु हरगोविंद साहिब जी का प्रकाश पर्व बहुत ही श्रधा और धूम धाम के साथ मनाया गया, जिसके चलते ऐक अलौकिक नगर कीर्तन गुरुद्वारा छेवी पातशाही, चोडा खुह से सजाया गया, जिसमे भारी गिनती मे सिख संगत शामिल हुईं, खास तोर पर पंजाब की फगवाडा पुलिस की टुकड़ी की औऱ से सुंदर पालकी को रसमी सलामी भी दी गई