
पटियाला , 22 जून ( रिपोर्ट/ एडिटर संजय शर्मा ) वन्दे भारत LIVE TV NEWS । भोले शंकर क्लब के प्रधान शंकर भारद्वाज के नेतृत्व में गोताखोरो ने भाखड़ा नहर से नाबालिग लड़कीयों की लाशे मिली है। लाशे निकालने के बाद पुलिस को तुरंत सुचित किया गया। इन तीनों लड़कियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट कुछ दिन पहले पुलिस ने दर्ज कराई गई थी। इसके साथ इलाके में सनसनी फ़ैल गई।