
जहां बारिश के चलते हर जगह तबाही का मंजर है..
वहीं गौरीगंज में भी बारिश का कहर बरकरार है।। लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसल डूब रही पानी में..
किसानों का एकमात्र सहारा फसल है और वह भी पूर्ण रूप से खत्म होने वाली है।। हालाकि अभी तक किसी भी तरह के जान माल का नुकसान नही हुआ पर , हर तरफ सहर की गलियों में रोड़ पर पानी भरा हुआ है , जिसकी वजह से लोगों का आना जाना बहुत ही मुस्किल हो गया है।। अगर ऐसे ही लगातार बारिश हुई तो , भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है..!!