A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

टहरौली थानाक्षेत्र के ग्राम खिल्लावारी में भाजपा बूथ एज

  1. टहरौली (झाँसी) – टहरौली थानाक्षेत्र के ग्राम खिल्लावारी में भाजपा बूथ एजेन्ट व उसके अन्य साथियों को प्रधान पति व उसके अन्य साथियों की मतदान में गड़बड़ी करने व फर्जी वोट डलवाने की शिकायत करना भारी पड़ गया। शिकायत से तैश में आये ग्राम खिल्लावारी के प्रधान पति व उनके दस अन्य साथियों ने एक शिकायतकर्ता छत्रपाल सिंह दांगी के घर में अवैध असलहे, कुल्हाड़ी व डण्डों से जान से मारने की नियत से हमला बोल दिया। मारपीट व गाली गलौच का शोर शराबा सुन कर बचाने आये उसके भतीजे व अन्य ग्रामीणों को भी नहीं बख्शा और कुल्हाड़ी डण्डों से उनके ऊपर भी ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिये जिससे वहाँ चीख पुकार मच गयीं। और लोग अपनी जान बचाने के लिए यहाँ वहाँ भागना शुरू कर दिए। घटना के बाद पूरे गाँव में दहशत का माहौल व्याप्त है। इतना बड़ी घटना होने के बाद भी टहरौली पुलिस का रवैया अपराधियों को संरक्षण देने वाला था। घटना की सूचना मिलने पर टहरौली पुलिस ने पीड़ित व्यक्तियों के घरों में ही दबिश देना चालू कर दी। जिसके बाद पीड़ित बूथ एजेन्ट, शिकायतकर्ताओं व अन्य ग्रामीणों ने लहूलुहान हालात में सांसद अनुराग शर्मा का दरबाजा खटखटाया। जिसके बाद सांसद अनुराग शर्मा के दखल के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी के आदेश पर टहरौली पुलिस ने पीड़ित ग्रामीणों की फरियाद सुनी और पीड़ित की तहरीर लेकर गाँव के प्रधान पति दिलीप यादव, भूपेन्द्र यादव, रूपसिंह यादव, कल्याण सिंह यादव, राजेन्द्र यादव, रामनरेश यादव, आशीष यादव, रमेश यादव, शैलेन्द्र कुशवाहा, रामनरेश उर्फ लला यादव, धीरज यादव आदि के खिलाफ तर्क संगत धाराओं में मामला पंजीकृत करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। टहरौली पुलिस ने हमले में घायल छत्रपाल सिंह दांगी, मण्डल मन्त्री युवा मोर्चा पीकेन्द्र पाठक, 224/10 बूथ संख्या वारी बुजुर्ग के बूथ एजेन्ट रोहित पाठक, बद्रीप्रसाद पाठक, अंकित दांगी व शिवराज पाठक को मेडिकल जांच के लिए गुरसरांय भेज दिया है जहाँ से उनको गम्भीर स्थिति होने के कारण उनको झाँसी रेफर कर दिया गया है। वहीं आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्षेत्राधिकारी टहरौली अनुज कुमार क्षोत्रिय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देना शुरू कर दिया है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!