A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

खटिये पर सो रहै उसके भाई सुखराम पिता सडु को जमीन विवाद में फालिये से उसके भाई को सिर मे मारकर हत्या का आरोपी गिरफतार

 

जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट

धार।। थाना अमझेरा के अपराध क्रमांक 96/2015 धारा 302,34 भादवि का आरोपी फरारी स्थाई वारण्टी कन्हैयालाल उर्फ नाना पिता सडु निवासी चाकलिया के द्वारा घटना दिनांक 08.04.2015 की रात्री मे खटिये पर सो रहै उसके भाई सुखराम पिता सडु को जमीन के हिस्से की बात को लेकर आरोपी कन्हैयालाल ने फालिये से उसके भाई को सिर मे मारकर हत्या कर घटना दिनांक से फरार हो गया था आज मुखबिर की सुचना पर घटना दिनांक से फरार चल रहै फरारी स्थाई वारण्टी कन्हैयालाल उर्फ नाना पिता सडु निवासी चाकलिया को चोकी दसई थाना अमझेरा द्वारा किया गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सरदारपुर पेश किया गया ।

Related Articles

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डा. इन्द्रजीत बाकलवार द्वारा धार जिला के सभी थाना चौकीयों पर अवैध शस्त्र, अवैध शराब कारोबारीयो, स्थाई ,फरारी वारण्टीयो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जो श्रीमान एसडीओपी महोदय सरदारपुर श्री आशुतोष पटेल एवं थाना प्रभारी अमझेरा श्री रविन्द्र कुमार बारिया के निर्देशन में आज दिनांक 21.05.2024 को चौकी दसई पर उपनिरीक्षक रमेशचन्द डामोर व चौकी दसई के बल ने मुखबीर सूचना पर घटना दिनांक 08.04.2015 से स्थाई फरारी वारण्टी कन्हैयालाल उर्फ नाना पिता सडु डांगी जाति भील उम्र 48 साल निवासी चाकलिया को मुखबिर की सुचना पर ग्रांम चाकलिया मे दबिश देकर आरोपी कन्हैयालाल उर्फ नाना को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय सरदारपोर पेश किया गया ।
प्रकरण में पुलिस चौकी दसई पर स्थाई फरारी वारणटी के विरुद्ध कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही में चौकी दसई से चौकी प्रभारी रमेशचन्द डामोर,कार्यवाहक सउनि दुर्ग्राप्रसाद वैष्णव, कार्यवाहक प्रआर. 508 ईश्वरसिंह भुरिया, प्रआर गुलाबसिंह खपेड, आर. 184 राजू नायक,सेनिक बाबुलाल मकवाना 253 की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!