A2Z सभी खबर सभी जिले की

*असंगठित मजदूर मोर्चा का द्वितीय केंद्रीय सम्मेलन सम्पन्न* *सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो अध्यक्ष एंव निताई महतो महामंत्री बने*

 

रजनी कुमारी चौहान की रिपोर्ट,, (अखंड भारत न्यूज़)

 

Related Articles

धनबाद :1 सितम्बर असंगठित मज़दूर मोर्चा का द्वितीय केंद्रीय सम्मेलन का. ए के राय नगर,सी सी डब्लू ओ स्टील गेट, धनबाद में सम्पन्न हुआ l सम्मेलन सात अध्यक्ष मंडली रघुवर सिंह, द्वारिका राय, कन्हाई पांडे, मुलिया देवी, कृष्ण कुमार, सुभाष सिंह, अष्टमी महतो के साथ शुरू हुआ l संचालन सुरेश प्रसाद एंव सुभाष चटर्जी ने किया l मुख्य अतिथि भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह पूर्व विधायक आनंद महतो एंव विशिष्ट अतिथि अरुप चटर्जी विधायक निरसा, चंद्रदेव महतो विधायक सिदरी, भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो उपस्थित थे l सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा की देश में आज असंगठित मज़दूरों की समस्या काफ़ी जटिल हैं l केंद्र की मोदी सरकार मज़दूरों पर शोषण, दोहन, अत्याचार करना प्रारम्भ कर दिया हैं l चार कोड में परिवर्तन कर मज़दूरों पर शोषण करने का एक हथकंडा अपनाया हैं l आज के के दौर में ग़ुलामी एवं सामन्तवादी विचारधारा जमीनी स्तर पर जारी है l देश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है l अंधविश्वास के दलदल में लोग फंस रहे हैं l देश की अर्थव्यवस्था का रीढ़ असंगठित मज़दूर है l जबकि मेहनतकश लोगों के लिए कानून नहीं है l कोल इण्डिया में हाई पावर कमिटी है l लेकिन एच पी सी का पैसा असंगठित मज़दूरों को नहीं मिल पा रहा है l इनके लिए कोई बेज बोर्ड नहीं हैं l

विधायक अरुप चटर्जी ने कहा की असंगठित मजदूर मोर्चा का गठन से लेकर रजिस्ट्रेशन तक विभिन्न संघर्ष पूर्ण आंदोलन चला l जिसमें न्यूनतम मजदूरी, छटनी के अलावे असंगठित मजदूरों की समस्याओं को लेकर लड़ा l इलेक्ट्रॉ स्टील से लेकर सेल, बी सी सी एल के क्षेत्र में विस्थापित, रैयतो के हक और अधिकार को लेकर संघर्ष किया और सफल रहा हैं l नये केंद्रीय कमिटी को अब जिम्मेवारी हैं की झारखण्ड के आलावे बंगाल एंव बिहार में भी असंगठित मजदूर मोर्चा का विस्तार करें l

सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो ने कहा की असंगठित मजदूर मोर्चा का गठन से ही मजदूरों का आंदोलन जारी रहा हैं l इनका अतीत काफ़ी संघर्षपूर्ण रहा हैं l रायबाबू ने मजदूरों की समस्या को लेकर लम्बी लड़ाई लड़ा और उनका हक और अधिकार दिलाने का कार्य किया l अब केंद्रीय कमिटी के सदस्यों को अंसगठित क्षेत्र में जुझारू संघर्ष करने की जरुरत हैं l

सम्मेलन में नये केंद्रीय कमिटी का गठन किया गया जिसमें संरक्षक अरुप चटर्जी विधायक निरसा, विनोद सिंह पूर्व विधायक बगोदर, राजकुमार यादव पूर्व विधायक राजधनवार , अध्यक्ष चन्द्रदेव महतो विधायक सिंदरी, कार्यकारी अध्यक्ष दीप नरायण भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष विंदा पासवान, महामंत्री निताय महतो, सचिव पवन महतो, कन्हाई पांडे, अजित राय, कृष्ण कुमार, रघुवर सिंह, श्रीकांत सिंह, सुरेश प्रसाद, गणेश रजवार, सुरेंद्र पासवान, राजेंद्र पासवान, सेनापति, राकेश कुमार, मधुसूदन कोल, त्रिवेणी रवानी, संजय सिंह, कोषाध्यक्ष सुभाष सिंह,प्रदीप हरिजन, संगठन सचिव अशोक यादव, राणा चटराज, गणेश रजवार, विजय पासवान, कार्यकारणी सदस्य में मंटु हसदा, पवन यादव, भूलिया देवी, मुनिया देवी, अजय पासवान, सुरेश सिंह, वसंत कर्मकांर, बंटी कुमार, नविन पांडे, सीता देवी, सुदामा शेखर, किशोर राय, कलेश्वर पासवान, सुरेश महतो, बाबूराजा को सर्वम्मति से बनाया गया

l

Back to top button
error: Content is protected !!