
मनोज कुमार चौहान की रिपोर्ट,,, (अखंड भारत न्यूज़)
धनबाद :आद्रा रेल मंडल अंतर्गत आद्रा-गोमो रेलखंड के खानुडीह रेलवे स्टेशन पर सोमवार से संतरागाछी-आनंद विहार (टर्मिनल) एक्सप्रेस का ठहराव प्रारंभ हो गया। यह ट्रेन कोरोना काल से बंद थी, जिसका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था।
निर्धारित समय शाम 04:35 बजे पहुंचने वाली यह ट्रेन सोमवार को देरी से रात 10:38 बजे खानुडीह स्टेशन पहुंची। जिससे यात्री काफी परेशान रहे। स्टेशन से दिल्ली जाने के लिए कुल 11 यात्री ट्रेन में सवार हुए। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रतीक मंडल अपने दल के साथ मौके पर मौजूद रहे। ट्रेन के ठहराव की सूचना पर स्थानीय विधायक और सांसद के आने की चर्चा थी, लेकिन ट्रेन लेट होने से कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचे।
देर रात स्टेशन पर पहुंचे सुरेश साव, प्रदीप गुप्ता, सोनू शर्मा, विश्वनाथ साव, बंटी सिंह और विपिन ठक्कर समेत कुछ लोगों ने ठहराव शुरू होने पर खुशी जताई और रेलवे प्रबंधन का धन्यवाद किया। वहीं 02 सितंबर 2025 की सुबह 08:18 बजे आनंद विहार से संतरागाछी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन खानूडीह स्टेशन पर ठहराव प्रारंभ होगी। इसी तरह 03 सितंबर 2025 की सुबह 11:39 बजे आनंद विहार से हल्दिया तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन खानुडीह स्टेशन पर रुकना प्रारंभ करेगी। जबकि 04 सितंबर 2025 को सायं 04:30 बजे हल्दिया से आनंद विहार जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन खानुडीह स्टेशन पर रुकना प्रारंभ होगी
।