
ज्ञापन सौंपते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ पन्ना के समस्त पत्रकार
(जावेद खान ब्यूरो पन्ना):- मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वाधान में प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देश एवं मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष धनंजय श्रीवास्तव और जिला महामंत्री संजय रैकवार के संयुक्त नेतृत्व में 1 मई 2024 को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर संगठन के द्वारा नगर में रैली निकालकर पत्रकार सुरक्षा कानून सहित 21 सूत्रीय मांगों के संबंध में कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन के दौरान जिले भर से आए सैकड़ों की संख्या में पत्रकारगण शामिल रहे।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष धनंजय श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा संगठन लंबे समय से पत्रकार सुरक्षा कानून सहित पत्रकारों के हितों के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 से पूर्व सरकार बनने के बाद पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की घोषणा की गई थी और इसके लिए एक समिति भी गठित की गई थी। लेकिन नई सरकार बनने के बाद ना ही घोषणा के संबंध में कोई विचार किया गया और ना ही समिति की कोई बैठक बुलाई गई। जिससे पत्रकार गणों में निराशा हैं।
वहीं संगठन के जिला महामंत्री संजय रैकवार ने कहा कि पत्रकार निस्वार्थ रूप से काम करते हुए अन्याय अत्याचार एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करते हैं। जिससे उन्हें कई खतरों से जूझना पड़ता है, ऐसे में उनकी जान माल और परिवार की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना अति आवश्यक है। लेकिन शासन के द्वारा इस पर गंभीरता से विचार नहीं किया जा रहा, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। कलेक्टर सुरेश कुमार ने पत्रकारों से ज्ञापन प्राप्त करने के बाद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठकर चर्चा की और जिला स्तर की समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने एवं पत्रकारों के ज्ञापन को महा महिम राज्यपाल तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। रैली और ज्ञापन के दौरान जिले भर से आए सैकड़ों की संख्या में पत्रकार गण शामिल रहे।