A2Z सभी खबर सभी जिले कीछत्तीसगढ़रायगढ़
Trending

बूथों में सुविधा बढ़ाने से मत प्रतिशत में होगी बढ़ोतरी – सुरेंद्र कुमार

वंदे भारत लाइव न्यूज़ :- रायगढ़:- 7 मई को  रायगढ़ जिले में लोकसभा का चुनाव संपन्न होना है और इसी समय तापमान अपने चरम पर है आज भी सुबह 8 बजे से ही गर्म हवाओं के थपेड़े पड़ने लग रहे है शहर की सड़को पर सुबह 11बजे से ही आवागमन बंद हो जा रहा है जनता लू लगने के डर से घर में दुबक कर बैठा हुआ रहता है।

ऐसे में जब आसमान से ज्वाला बरस रहे हो तो मतदान करने के लिए जनता का बूथ तक आना एक परेशानी का सबब बन गया है।देश के कई जगहों पर मतदान का प्रतिशत गिरा है ।जो की मजबूत लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत नहीं कहे जा सकते।

जिला प्रशासन जंहा एक ओर मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती है नए नए प्रयोगों के द्वारा जनता को मत अधिकार उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश देती है तो वहीं दूसरी ओर बूथ केंद्रों में सुविधाओ की कमी की वजह से मतदाता मताधिकार से वंचित रह जाता है।

कई बूथों को आदर्श बूथ तथा कई बूथों में सेल्फी जोन बनाती है लेकिन जिन मूलभूत सुविधा की अत्यंत आवश्यकता होती है उन्हे उपलब्ध कराने में सक्षम नजर नहीं आती।जैसे की मतदाता तपती धूप में लाइन बना कर घंटो अपनी बारी का इंतजार करती खड़ी रहती है लेकिन उनके छाया का कोई इंतजाम नही किया जाता दूसरा 45 से 47 डिग्री तापमान में किसी भी व्यक्ति के लिए प्यासे बिना पानी के रहना अत्यंत कठिन है जबकि बूथ पर कहीं भी पीने के पानी का इंतजाम नही किया जाता।बुजुर्ग मतदाता जो ज्यादा देर तक लाइन में खड़े नहीं रह सकते उनके लिए बैठने की व्यवस्था नहीं होती।
यदि जिला प्रशासन इन छोटी छोटी सुविधाओ को बूथ स्तर पर उपलब्ध करा दे तो स्वतः ही मत प्रतिशत बढ़ जायेगा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!