
फलोदी जिले के बाप तहसील में जिला कलेक्टर हरजीलाल अटल द्वारा सभी प्रशासनिक अधिकारियों की मोजुदगी में जनसुनवाई कि गई जिला एस पी पुजा अवाना भी मौजूद थीं जिला कलेक्टर हरजीलाल अटल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए सख्त लहजे में कहा गया कि आमजन की समस्या को तत्काल निराकरण करें वही लोकसभा चुनाव को लेकर अति संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण किया गया जनसुनवाई में बाप तहसील के सोनलपुरा ग्राम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई लाखों रुपए की चोरी का आज दिन तक खुलासा नहीं होने के कारण सरपंच भंवरलाल खिलेरी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया तथा मौखिक चेतावनी दी गई कि यादि समय रहते चोरी का पर्दाफाश नहीं किया तो धरना प्रदर्शन वा अनशन पर बैठेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक पुजा अवाना ने थाना अधिकारी बाप को सोनलपुरा में हुई चोरी का जल्द पर्दाफाश करने को कहा गया वहीं बाप उपखंड अधिकारी, तहसीलदार आदि गणमान्य नागरिक जनसुनवाई में मौजुद रहे