A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेशसतना

ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

सतना:मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियायो के मासिक समीक्षा बैठक जनपद सभागार नागोद में आयोजित की गई विकासखंड समन्वयक अरुण प्रताप सिंह ने कहा कि नशा समाज के लिए बहुत ही खतरनाक बीमारी है हर घर तक पैर प्रसारे है खासकर युवा पीढ़ी ज्यादा प्रभावित है इसी के कारण समाज में अपराध बढ़ते जा रहे हैं एवं परिवार टूट रहे हैं हम सबके जिम्मेदारी है कि इस खतरनाक बीमारी से बच सके हम सब लोग नशे से बचाव के लिए गांव में सोशल मीडिया अखबार दीवाल लेखन रैली के माध्यम से हर घर तक संदेश पहुंचाने का काम करें खासकर महिलाओं को जागृत करें
राष्ट्रीय आजीविका मिशन की विकासखंड प्रबंधक श्याम मिश्रा द्वारा समूह गठन के विषय में विस्तार से जानकारी दी समूह बचत, लोन, एक प्रतिशत की ब्याज दर पर कर्ज उपलब्ध मिलता है खरीदी केंद्र नल जल समिति का गठन कर फलदार पौधे रोपण हेतु अन्य स्वरोजगार के प्रशिक्षण कराया जाता है ग्रामों में ज्यादा से ज्यादा समित गठन के लिए प्रोत्साहित किया गया जनपद पंचायत के खंड अधिकारी बृजेंद्र प्रताप सिंह कहां की समूह और समिति का कार्य एक जैसे हैं समित सामाजिक गतिविधियों में भाग लेती हैं तथा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु हम सब लोग मिलकर लाभ दिलाने में मदद करें चाहे आवास योजना हो शौचालय की हो अन्य विभागों की योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करनी चाहिए यह रहे इनकी रही भागीदारी नवांकुर संस्था नारेन्द्र गर्ग धीरज प्रताप सिंह विनोद शुक्ला मोहित त्रिपाठी कमला कपाड़िया मेंटर दिव्यांशी सिंह आकृति पांडे रीना वर्मा संजू मिश्रा ग्राम विकास समिति सुधीर सिंह उदय प्रसाद विमल विश्वकर्मा अजय कुमार सोनी भूपेंद्र विश्वकर्मा संतराम पांडे अंकित सेन विनोद कुशवाहा लक्ष्मी नारायण बागड़ी बैजनाथ वर्मा प्रियंका तिवारी प्राची वर्मा लाल बहादुर मिश्रा भुवन प्रसाद कुशवाहा विनय प्रताप सिंह लोकेश कुमार लोधी पुष्पराज सिंह बालमुकुंद कुशवाहा दीपक द्विवेदी बद्री प्रसाद लोधी संदीप भूपेंद्र त्रिपाठी गोविंद विश्वकर्मा सुभद्रा सिंह प्रवीण दिनकर राघवेंद्र शुक्ला शुक्ला आशुतोष शर्मा रामानंद शर्मा प्रेमलाल दहायत सुरेंद्र सिंह कमलेश करी सुंदरलाल लोधी मुस्कान कुशवाहा रामकली विश्वकर्मा

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!